प्रियंका गांधी ने खत्म किया धरना, बोलीं-मकसद पूरा हुआ


 

मिर्जापुर में चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना धरना खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवारों से मिल लीं और उनका मकसद पूरा हो गया. हालांकि प्रशासन ने उन्हें अब भी हिरासत में रखा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि सोनभद्र हत्याकांड में मारे गए लोगों के दो परिवारजन उनसे मिले हैं. हालांकि उनका आरोप है कि बाकी पीड़ित परिवारों के बाकी 15 सदस्यों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने मीडिया से बातचीत करने हुए कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.

उन्होंने कहा, “यहां तक कि मुझे भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है.” तस्वीरों में प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलती हुई देखी जा सकती हैं.

कल सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को वाराणसी-मिर्ज़ापुर बार्डर पर नारायणपुर पुलिस स्टेशन के पास रोक दिया गया था. इसके विरोध में प्रियंका गांधी नारायणपुर में ही धरने पर बैठ गई थीं.

वहीं, राहुल गांधी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर सत्ता का निरंकुश ढंग से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “प्रियंका गांधी की अवैध गिरफ्तारी परेशान करने वाली है.”

कल कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी की के काफिले को रोके जाने को उत्तर प्रदेश सरकार की ‘तानाशाही का निकृष्टतम उदाहरण’ बताया था.कांग्रेस ने कहा था कि बगैर लिखित आदेश और संविधान की मूल भावना के विपरीत सरकार का यह कदम राज्य सरकार की तानाशाही को दिखाता है.

वहीं धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वे सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलना चाहती थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इसलिए धरने पर बैठी हैं क्योंकि उन्हें जानना है किस आदेश के तहत उन्हें पीड़ितों से मिलने से रोका गया. प्रियंका ने कहा कि उनके साथ सिर्फ 4 लोग थे, फिर भी प्रशासन ने उन्हें पीड़ितों से मिलने की अनुमति नहीं दी.

ख़बरों के अनुसार, इसके बाद पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस महासचिव ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है.

इस घटनाक्रम के सोनभद्र में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी.

कल सुबह प्रियंका गांधी ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोनभद्र की घटना में घायलों से मुलाकात भी की थी.

दरअसल बीती 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो पक्षों के बीच खूनी हुए खूनी संघर्ष में नौ लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी.


ताज़ा ख़बरें