कर्नाटक विधानसभा में मीडिया कवरेज पर लगी रोक का विरोध जारी
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही का मीडिया कवरेज पर तीन दिनों तक लगी रोक का विरोध हो रहा है. बेंगलुरू में मौर्या सर्किल के पास पत्रकारों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी विधानसभा अध्यक्ष से फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
जनता दल(सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि वर्तमान सरकार का यह रवैया मीडिया की स्वतंत्रता को छीनने की मंशा को दिखाता है. हम आशा और विश्वास करते हैं कि सरकार अपने निर्णय पर दोबारा विचार करेगी.
उन्होंने कहा, “जेडी(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्राइवेट टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण पर रोक के स्पीकर के फैसले का विरोध करता हूं.”
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े ने प्राइवेट मीडिया पर सत्र कवरेज करने से तीन दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है. नौ अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार, विधानसभा के अंदर केवल दूरदर्शन के कैमरों की अनुमति है.