लंदन: भारतीय उच्चायोग के बाहर दो समूहों में झड़प


Protesters clash outside Indian high comission in London

 

ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनकारियों के दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. यहां दो समूह जिनमें कुछ कश्मीर मुद्दे और खालिस्तान समर्थक बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य बीजेपी समर्थक बताए जा रहे हैं. ये उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के मुताबिक इस दौरान दोनो समूहों में भिड़ंत हो गई. पुलिस के मुताबिक शांति भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

खबरों के मुताबिक खालिस्तान और कश्मीर समर्थक समूह भारत विरोधी नारेबाजी कर रहा था, जबकि दूसरा समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी), सिख्स फॉर जस्टिस समूहों और ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसायटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

झड़प में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.


ताज़ा ख़बरें