शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी


talks between police and protesters fail protest continue in Shahin Bagh

 

दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सैनिकों की याद में एक मिनट का मौन धारण किया.

शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन अब तीसरे महीने में प्रवेश कर चुका है.

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी. इस दौरान यहां सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा थे. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी.

शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप भी आए थे. उन्होंने शाहीन बाग की मशहूर दादियों से मुलाकात की और बिरयानी भी खाई.

कश्यप ने मंच से लोगों से अपील की कि वह सत्ता में बैठे लोगों को कोई ऐसा कारण न दें जिससे उन्हें इस जगह से खाली कराया जाए.


ताज़ा ख़बरें