खराबी होने पर 30 मिनट के भीतर ईवीएम बदलने का प्रावधान: सीईओ
ईवीएम में खराबी होने की स्थिति में 30 मिनट के भीतर उसे बदलने का प्रावधान है. इसके साथ ही मतदान से 60 मिनट पहले मॉक पोल पूरा करने का नियम है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं.
12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गुना, भोपाल, विदिशा, ग्वालियर और मुरैना सहित आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की 64 विधानसभा और 16 जिलों में वोटिंग होगी.
चुनाव के दौरान चार हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लगते 101 सड़कों को सील किया गया है. इसके साथ ही 6400 वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग लगाया गया है. 446 क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई है.
राज्य के 459 मतदान केन्द्रों को महिलाएं ऑपरेट करेंगी.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
उन्होंने कहा कि इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुरैना में 25, भिण्ड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश में 8 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,141 मतदान केन्द्र और कुल एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता हैं.
उन्होंने कहा कि इस चरण में मध्य प्रदेश में केन्द्रीय सशस्त्र बल की 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियां और राज्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित कुल 45,053 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. छह सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को और सात सीटों के लिए मतदान 6 मई को हो गया है. बाकी 16 सीटों के लिए दो अन्य चरणों 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है. मतगणना 23 मई को होगी.