सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं होगा बैन


government increased da allowance of central government employees

 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एकल प्रयोग वाले (सिंगल यूज) प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के बारे में स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका प्रयोग प्रतिबंधित करने जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अक्टूबर को इस श्रेणी के प्लास्टिक का प्रयोग लोगों की स्वप्रेरणा से बंद करने के लिए देशव्यापी जनांदोलन की शुरुआत करेंगे.

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में कोप 14 सम्मेलन में अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में लोगों से इसके इस्तेमाल को बंद करने का आह्वान किया था. इससे साफ है कि यह एक जनांदोलन है.’’

उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल रिसाइकल करने योग्य प्लास्टिक को भी इकट्ठा नहीं किया जाता है. यह एक बड़ी समस्या है. इसके मद्देनजर दो अक्तूबर से प्रधानमंत्री मोदी, देश के सभी शहरों और गांवों में कचरा एकत्र करने का अभियान शुरु करेंगे. जिससे रिसाइकल हो सकने वाली प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल किया जा सके.

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में पानी की बोतल में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और थर्मोकोल के अलावा शामिल अन्य वस्तुओं की सूची जल्द जारी होगी.

कोप 14 सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने विश्व समुदाय से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने का आह्वान किया था. वह 23 सितंबर को अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित हो रहे विश्व सम्मेलन में भी भारत के इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए इसे वैश्विक मुहिम बनाने की अपील करेंगे.

संबंधित खबरें : 90 फीसदी प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाता!


ताज़ा ख़बरें