पुडुचेरी: उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ मुख्यमंत्री का धरना जारी


puducherry cm narayanasamy protest against lg kiran bedi

 

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. मुख्यमंत्री उपराज्यपाल किरण बेदी की कार्यशैली से नाराज हैं और विरोध स्वरूप वो राजनिवास के बाहर धरने पर बैठें हैं.  

इस बीच उन्होंने केन्द्र को एक पत्र लिखकर बेदी पर निरंकुश तरीके से काम करने का आरोप लगाया है.


किरण बेदी फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रियों से खुले सार्वजनिक मंच पर सभी मुद्दों पर 21 फरवरी को चर्चा करने की पेशकश की है.

नारायणसामी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेदी प्रतिदिन समानांतर प्रशासन चला रही हैं. उनका आरोप है कि बेदी अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग , मछुआरों तथा निचले तबके के लोगों के लिए बनाई गईं कल्याणकारी योजनाओं को बाधित कर रही हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि बेदी न तो कैबिनेट के निर्णयों को मान रही हैं और न ही कानून का पालन करने में दिलचस्पी दिखा रहीं है.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक राजनिवास के बाहर उनका धरना जारी रहेगा.

नारायणसामी ने राष्ट्रपति से भी हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि राष्ट्रपति को बेदी को लोकतांत्रिक तरीके से काम का सुझाव देना चाहिए.

इस बीच बेदी ने कहा है कि वह यहां 21 फरवरी को खुले सार्वजनिक मंच पर सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. जहां मुख्यमंत्री, उनके मंत्री, आम नागरिक के साथ ही मुख्य सचिव, वित्त सचिव तथा अन्य लोग भी मौजूद होंगे.

मीडियाकर्मियों को व्हाट्सएप पर भेजे संदेश में बेदी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि हमने गरीबों के लिए धन बचाने के लिए कितनी सावधानी से काम किया है.

केंद्र शासित राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे उपराज्यपाल के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र पर उनके कामकाज में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है.


Big News