पुडुचेरी: बिना हेलमेट वाहन चलाने के मुद्दे पर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री में बहस


Puducherry: Debate between Lt. Governor and Chief Minister on the issue of driving without helmet vehicle

 

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के बीच हेलमेट नियमों को लेकर बहस छिड़ गई है. दोनों ने एक दूसरे पर इसके उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. बेदी और नारायणसामी के बीच पहले भी कई मुद्दों पर टकराव होता रहा है.

बेदी ने एक व्हाट्सअप मैसेज में नारायणसामी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों पर कामराज नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मोटरबाइक रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर मोटर वाहन कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया.

पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव से मोटर वाहन कानून और मद्रास उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.

बेदी के आरोप के बाद मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में 19 अगस्त 2017 की रात की बेदी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह ‘हेलमेट पहने बिना’ एक स्कूटर पर पीछे बैठी हुई थीं. उस समय बेदी केंद्र शासित प्रदेश में रात के समय महिलाओं की सुरक्षा और सड़क की स्थिति जानने के लिए निकली थीं.

मुख्यमंत्री ने बेदी को उपदेश देने से पहले खुद नियमों का पालन करने की नसीहत दी.


ताज़ा ख़बरें