पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार के भारत प्रवेश पर रोक


Reuters journalist denied entry back into India

 

खबर है कि वैश्विक न्यूज एजेंसी रायटर्स के नई दिल्ली ऑफिस में काम करने वाले और पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार कैथल मैकनॉटन को कथित वीजा नियमों में उल्लंघन के चलते भारत में प्रवेश से मना कर दिया गया है.

मैकनॉटन और उनके एक सहयोगी को  मई, 2018 में म्यांमार में रोहिंग्या शरणार्थियों पर हुई हिंसा की तस्वीरों के लिए ये पुरस्कार मिला था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने बिना अनुमति के जम्मू-कश्मीर के निषिद्ध क्षेत्रों में प्रवेश करने के चलते उनके भारत प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. बिना अनुमति के निषिद्ध क्षेत्रों में प्रवेश वीजा शर्तों के उल्लंघन में आता है.

खबर का यह भी दावा है कि  मैकनॉटन के पास भारत प्रवेश के लिए वैध वीजा था. दरअसल, कैथल के इंस्टाग्राम एकाउंट से यह पता चलता है कि वे साल 2018 वे बहुचर्चित कठुआ सामूहिक बलात्कार घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे थे.

उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंक रहे एक प्रदर्शनकारी की तस्वीर भी अपने एकाउंट में पोस्ट की है. अपने भारत प्रवेश पर प्रतिबन्ध की जानकारी भी उन्होंने बीते 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट की है.उन्होंने लिखा है कि उन्हें नई दिल्ली एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया.

अभी तक इस मामले पर रायटर्स और खुद मैकनॉटन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. उनके इंस्टाग्राम में जो जानकारी दिख रही है, उसके अनुसार वह अभी तक नई दिल्ली में रायटर्स के आधिकारिक फोटोग्राफर हैं.

विदेशी मीडियाकर्मियों के वीजा नियमों के अनुसार, किसी भी विदेशी पत्रकार और टीवी कैमरापर्सन को जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों या निषिद्ध क्षेत्रों में जाने के लिए विदेश मंत्रालय से विशेष अनुमति लेनी होती है. सीमावर्ती इलाकों, राष्ट्रीय और रणनीतिक महत्व के स्थानों में जाने के लिए भी गृह मंत्रालय की पूर्व अनुमति लेनी होती है.

माना जा रहा है कि विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय विदेशी पत्रकारों के लिए बने प्रोटोकॉल्स की फिर से समीक्षा कर रहे हैं. इस साल मई में भी गृह मंत्रालय फॉरनर्स (प्रोटेक्टेड एरियाज) आर्डर, 1958 के तहत विदेशी पत्रकारों को अरुणांचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और सिक्किम में जाने के लिए विशेष अनुमति लेने का आदेश जारी किया था.


Big News