अब पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की मांग


pulwama attack AICWA urged cancel work visas of pakistani artist and deportation

 

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी कलाकारों का कार्य वीजा रद्द करने और उन्हें तत्काल वापस भेजने की मांग की है.

इस मामले में एआईसीडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन की प्रतियां मीडिया को वितरित की गई हैं.

ज्ञापन में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है.

इससे पहले ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपनी तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध की घोषणा की थी. साथ यह भी कहा था कि अगर कोई संगठन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना चाहता है तो हम उस पर भी प्रतिबंध लगाएंगे.

एआईसीडब्ल्यूए ने कहा, “शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं. सशस्त्र बलों के प्रत्येक सदस्य के साहस को हम सलाम करते हैं जिसने ड्यूटी के दौरान सीमा पर खुद को बलिदान किया.”

बयान में कहा गया है, “भारतीय फिल्म उद्योग की ओर से एआईसीडब्ल्यूए सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री से सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर हमारे देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने की कठोर कार्रवाई का अनुरोध करता है.”

एआईसीडब्ल्यूए ने कहा, “मनोरंजन उद्योग से जुड़े किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को कार्य वीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को तत्काल उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए.”

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


ताज़ा ख़बरें