गोधरा की तरह पुलवामा भी बीजेपी की साजिश: शंकर सिंह वाघेला


pulwama attack is bjp conspiracy as was godhra says former gujarat cm Shankersinh Vaghela

 

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले को सत्तारूढ़ बीजेपी की साजिश करार दिया है. उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2002 में गुजरात दंगों के समय बीजेपी ने जिस तरह गोधरा को अंजाम दिया था, वैसे ही फरवरी में पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए हमले की भी साजिश रची.

वाघेला ने कहा, “बीजेपी सरकार ने चुनाव जीतने के लिए आतंक को जरिया बनाया. बीते पांच वर्षों में कई आतंकी हमले हो चुके हैं.” उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था.

पुलवामा और फिर बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक को वाघेला ने पार्टी की सोची समझी रणनीति बताते हुए कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक में एक भी आतंकी नहीं मरा है. यहां तक कि कोई अतंरराष्ट्रीय संस्था भी अब तक ये साबित नहीं कर पाई है कि बालाकोट में 200 आतंकी मारे गए. बालाकोट एयर स्ट्राइक पहले से ही निर्धारित थी.

उन्होंने पुलवामा हमले में हुई सुरक्षा चूक पर भी सवाल उठाए, “खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई अहम कदम क्यों नहीं उठाए गए थे, और अगर सरकार के पास बालाकोट आतंकी कैंप के बारे में पहले से जानकारी थी तो पहले ही कदम क्यों नहीं उठाए गए थे. क्यों सरकार पुलवामा जैसे किसी हमले के होने का इंताजार कर रही थी.”

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात मॉडल एक झूठ है. वाघेला ने कहा, राज्य फिलहाल बहुत सी समस्याओं का सामना कर रहा है. नेता पार्टी से खफा हैं. उन्हें लगता है कि पार्टी में उनकी सुनवाई नहीं होती और वह केवल बंधुआ मजदूर बनकर रह गए हैं.

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान संपन्न हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे.


ताज़ा ख़बरें