भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब: ट्रंप


trump ask ukraine's president probe against political rival joe biden

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को बेहद खराब बताया. ट्रंप ने कहा यह बेहद खतरनाक स्थिति है, हम चाहेंगे कि यह दुशमनी समाप्त हो जाए.

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, “इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हैं. हम इसे बंद होते देखना चाहते हैं. हम इसमें काफी हद तक शामिल हैं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

ट्रंप ने कहा, “भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है. हमले में अपने 50 लोगों को खोया है. मैं भी इस बात को समझ सकता हूं.”

राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार किया है और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए काम किया जा रहा है.

ट्रंप ने कहा, “मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया, जो हम उन्हें दिया करते थे. इस बीच, हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं. पाकिस्तान ने दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है. हम हर साल पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रहे थे.”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध बेहतर हुए.


ताज़ा ख़बरें