तनाव कम करें भारत और पाकिस्तान: संयुक्त राष्ट्र


pulwama attack UN secretary general called India and Pakistan to take deescalate tension

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाएं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “महासचिव ने दोनों पक्षों को संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरुरत पर बल दिया है. अगर दोनों पक्ष राजी होते हैं तो वह मध्यस्थता के लिए हमेशा तैयार हैं.”

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है. इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

दुजारिक से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम पुलवामा हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने को लेकर काफी चिंतित हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजे जाने से जुड़ी प्रेस रिपोर्ट देखी हैं. जहां तक हमें पता चला है, अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.”

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आतंकवादी हमले की ‘कड़ी’ निंदा की थी.

आतंकवादी हमले पर सवाल का उत्तर देते हुए दुजारिक ने कहा, “हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. और हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाए जाने का आह्वान करते हैं.”


ताज़ा ख़बरें