पंजाब विधानसभा का पुलवामा के शहीदों के लिए प्रशंसनीय फैसला
पंजाब विधानसभा में एक प्रशंसनीय फैसला लिया गया. विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है.
प्रस्ताव के अनुसार पंजाब विधानसभा के सभी विधायक पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के निकटतम परिजन को अपनी एक महीने की तनख्वाह सौंपेंगे.
पंजाब विधानसभा में लाया गया यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस आशय का प्रस्ताव कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने सदन के पटल पर रखा था.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.