महिला आयोग ने ‘मखना’ गाने के लिए हनी सिंह पर केस दर्ज करने को कहा


 

सिंगर और रैपर हनी सिंह हनी सिंह को पंजाब के राज्य महिला आयोग ने नोटिस भेजा है.

महिला आयोग का मानना है कि उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. महिला आयोग ने पुलिस को हनी सिंह पर केस दर्ज करने के लिए भी कहा है.

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने बताया, “इस गाने में हनी सिंह ने अपने आपको ‘वूमेनाइजर’ कहा है. महिलाओं और चरित्र को लेकर अश्लील टिप्पणियां की हैं जिसके कारण हनी सिंह को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है.”

मनीषा गुलाटी ने मामले पर 12 जुलाई तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. साथ ही उन्होनें कहा है कि महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाने को पंजाब में बैन किया जाना चाहिए.

हनी सिंह ने काफी लम्बे समय के बाद ‘मखना’ गाने से कमबैक किया था. काफी लोगों ने इस गाने को यूट्यूब पर देखा भी है. यह गाना 21 दिसंबर को टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज किया गया था.

हनी सिंह ने अपने चार्टबस्टर गीत ‘दिल चोरी’ के लिए मुंबई में आयोजित हालिया संगीत पुरस्कार में ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता था.


ताज़ा ख़बरें