‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर राहुल का तंज, पीएम को कूटनीति सिखाएं विदेश मंत्री


rahul asks s jayshankar to teach pm some diplomacy

 

”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए.

दरअसल एस जयशंकर ने नरेंद्र मोदी की ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ की टिप्पणी पर कहा कि यह डोनल्ड ट्रंप के लिए नरेंद्र मोदी की तरफ से किया गया चुनाव प्रचार नहीं था. इसपर राहुल ने एस जयशंकर को प्रधानमंत्री की अक्षमता को छुपाने के लिए धन्यवाद दिया.

विदेश मंत्री से प्रधानमंत्री को कूटनीति की जानकारी देने के लिए कहते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद. नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट्स के साथ भारत के लिए परेशानियां पैदा हुई हैं. मुझे आशा है कि आपके हस्तक्षेप के बाद ये ठीक हो जाएगा. अब जबकि आप इस विषय में बात कर रहे हैं तो कृपया प्रधानमंत्री को थोड़ी कूटनीति सिखाएं.”

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ की टिप्पणी पर एस जयशंकर से जब ये पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान डोनल्ड ट्रंप का प्रचार कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

एस जयशंकर ने कहा, “कृपया आप प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को ध्यान से सुनिए. जहां तक मुझे याद है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे का प्रयोग किया. मतलब प्रधानमंत्री पहले की बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी को गलत तरीके से परिभाषित किया जाना चाहिए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आलोचना की थी. कांग्रेस ने उनके ऊपर किसी दूसरे देश के घरेलू चुनाव में हस्तक्षेप ना करने की भारत की विदेश नीति का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि मोदी अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर गए हैं, वे अमेरिकी चुनाव में स्टार प्रचारकर्ता नहीं हैं.


Big News