मलिक के पलटवार पर राहुल का जवाब, कहा बिना शर्त कश्मीर आने के लिए तैयार


rahul gandhi again replied to satyapal malik

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक पर एक बार फिर से निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक द्वारा उनके ऊपर किए गए पलटवार के जवाब में ट्वीट करते हुए कहा है कि वे बिना किसी शर्त के जम्मू-कश्मीर जाने को तैयार हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “प्रिय मलिक जी, मैंने अपने ट्वीट पर आपका कमजोर उत्तर देखा. मैं बिना किसी शर्त के जम्मू-कश्मीर आने और वहां के लोगों से मिलने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं.”

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए आगे पूछा, “मैं कब आ सकता हूं?”

असल में राहुल गांधी ने कश्मीर से हिंसा की खबरें आने की बात कही थी. उनके इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि वे राहुल को घाटी में आने का निमंत्रण देते हैं.

इसके बाद राहुल ने गवर्नर के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा था कि गवर्नर उनके और विपक्षी नेताओं के एक समूह को घाटी में लोगों, नेताओं और जवानों से मिलने की आजादी सुनिश्चित करें.

इसपर गवर्नर ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की बात कर घाटी में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी गवर्नर सत्यपाल मलिक के इस बयान पर निशाना साधा.

पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि गवर्नर द्वारा राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने का निमंत्रण नेकनीयत से नहीं दिया गया था, यह बस प्रचार फैलाने के लिए दिया गया था.

चिदंबरम ने आगे कहा कि यह कहना कि राहुल गांधी ने शर्तें रखीं, पूरी तरह से गलत है. राहुल ने घाटी में जवानों सहित सबसे मिलने के लिए आजादी देने की बात कही थी. यह किस प्रकार से शर्तें रखना हो गया?

चिदंबरम ने कहा कि क्या एक आगंतुक विभिन्न लोगों से मिलने के लिए आजादी की मांग नहीं कर सकता और क्या जवानों की सलामती के बारे में तहकीकात नहीं कर सकता?


ताज़ा ख़बरें