“नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति बना दिया”


rahul gandhi alleged that modi took advantages of surgical strike

 

सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर से राजनीति गर्म हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है.

पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के उदयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य फैसले को राजनीतिक संपत्ति बना दिया.

राहुल गांधी ने यूपीए के समय की सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार ने तीन बार ऐसी कार्रवाई की थी. लेकिन कभी इस तरह से उसका प्रचार नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकार क्षेत्र (डोमेन) में घुसते हुए उनकी सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति (एसेट) में बदल दिया, जबकि वास्तव में यह एक सैन्य फैसला था.’’

उन्होंने कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हार साफ दिख रही थी. इसके लिए उसने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट रुख है कि ,‘‘हम सैन्य मामलों में सेना की सुनते हैं, उनकी मानते है जबकि राजनीतिक मामलों में उसे प्रवेश की अनुमति नहीं देते.’’

राहुल गांधी ने उदयपुर की इस जनसभा में मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोले. राहुल ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए इसे एक घोटाला बताया, जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों और दुकानों की रीढ़ तोड़ना था.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाद कार्यक्रम में बैंकों के एनपीए को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार ने जब मोदी जी को सरकार सौंपी तब एनपीए दो लाख करोड़ रुपये था जो चार साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

राहुल गांधी ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री को लगता है कि दुनिया का सारा ज्ञान उनके ही दिमाग से आता है और बाकी दुनिया को कुछ नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि मोदी युवाओं के लिए रोजगार सृजन के मुद्दे पर बुरी तरह विफल रहे हैं.

उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया.


Big News