आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला: राहुल गांधी


bjp and rss won't be allowed to attack culture and identity of assam says rahul gandhi

 

केंद्र सरकार को लाभांश और सरप्लस फंड के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये देने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर ‘आर्थिक त्रासदी’ को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया है कि आरबीआई से ‘चोरी करने’ से अब कुछ नहीं होने वाला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए.”

उन्होंने दावा किया, “आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला है. यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है.”

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और सरप्लस फंड के मद से 1.76 लाख करोड़ देने का फैसला लिया है.

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है.


Big News