विदेशी राजनयिकों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी


Rahul Gandhi's video viral of watching Film Articles 15

  फाइल फोटो

आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेशी राजनायिकों से मुलाकात करने जा रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से लिखता है कि राहुल 15 फरवरी को दोपहर के खाने पर दूतावासों और हाई कमीशन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उनकी इस मुलाकात के रणनीतिक महत्व बताए जा रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से लिखता है कि इस मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी हिस्सा लेने की संभावना है. विदेशी राजनयिकों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष की ये दिल्ली में पहली आधिकारिक बैठक होगी. इससे पहले वो बीते साल 40 से अधिक देशों के राजदूतों से रोजा इफ्तार पार्टी में मुलाकात कर चुके हैं.

खबरों के मुताबिक चुनाव नजदीक आने के साथ ही विदेशी राजनयिक राहुल से मिलने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ये अधिकारी कांग्रेस अध्यक्ष की विदेशी नीति से अवगत होना चाहते हैं.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के कार्यालय में ऐसे बहुत सारे अनुरोध काफी समय से लंबित हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष और विदेशी राजनयिक चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले इन्हें निपटा लेना चाहते हैं.

इस तरह की मुलाकातों का महत्व और कारण भी चर्चा का विषय रहा है. इसको लेकर राजनयिक भी सवाल करते रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कई राजनयिक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस मीटिंग पर एनडीए की प्रतिक्रिया को लेकर भी चिंतित दिखे.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आपसी परिचर्चा होगी और इस दौरान विदेशी मेहमानों के सवालों का जवाब भी दिया जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक विदेशी राजनयिक ने कहा कि ऐसी बैठकें कोई नई बात नहीं हैं ये पहले भी होती रही हैं. इससे पहले 2013 में आम चुनाव से पहले ही जर्मन राजदूत नरेंद्र मोदी से भी मिले थे.


ताज़ा ख़बरें