इस महीने के अंत में अमेठी जाएंगे राहुल गांधी


rahul gandhi condemn khattar's comment on kashmiri women

 

वायनाड के सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के अंत में अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी यह दौरा अमेठी की जनता को शुक्रिया कहने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए करेंगे.

इससे पहले 17 जून को राहुल गांधी ने लोकसभा में वायनाड के सांसद के तौर पर शपथ ली थी.

लोकसभा चुनाव में राहुल ने केरल की वायनाड सीट पर 4,31,063 वोटों से जीत दर्ज की. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे.

राहुल गांधी 2004 से लगातार अमेठी के सांसद बने हुए थे.

हाल ही में केएल शर्मा और ज़ुबीर खान की टीम ने राहुल गांधी को मिली हार के कारणों को जानने के लिए अमेठी का दौरा किया था.

रायबरेली में समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अमेठी की हार की समीक्षा की थी. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी इस बात को लेकर नाराज थीं कि कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं दी.


ताज़ा ख़बरें