13 प्वाइंट रोस्टर: राहुल गांधी ने प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर विरोध जताया


rahul gandhi writes to human resource minster against 13 point roster

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर 13 प्वाइंट रोस्टर पर विरोध जताया है. उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि 200 प्वाइंट रोस्टर व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाए जिसमें कॉलेज या विश्वविद्यालय को आरक्षण का आधार माना जाता था.

राहुल गांधी ने जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा है कि 200 प्वाइंट वाली रोस्टर व्यवस्था के बजाए 13 प्वाइंट वाली रोस्टर व्यवस्था संविधान के तहत मिले आरक्षण की भावना के खिलाफ है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले साल शिक्षकों के लिए आरक्षण में नई व्यवस्था 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की घोषणा की है. इसके तहत कुल पदों की गणना संस्थानवार करने के बजाए विभागवार की जाती है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.

राहुल गांधी ने कहा है कि 200 बिंदुओं वाली रोस्टर व्यवस्था खत्म करने के विरोध में देश भर में गुस्सा है. इसे लेकर चौतरफा विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं. लिहाजा इस मामले को लेकर तुरंत हस्तक्षेप किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘आपने हाल में संसद में कहा था कि तमिलनाडु, राजस्थान और पंजाब के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली 158 पदों में से एक भी पद 13 प्वाइंट वाले रोस्टर के तहत एससी और एसटी के लिए आरक्षित नहीं है. आपके मंत्रालय ने भी स्वीकार किया है कि 200 बिंदुओं वाले रोस्टर व्यवस्था के तहत 158 पदों में से 43 पद एससी, एसटी के लिए आरक्षित होते.


ताज़ा ख़बरें