वायनाड: राहुल सिविल सेवा पास करने वाली पहली आदिवासी लड़की से मिले


rahul meetss reedhanya keralas first tribal woman to crack civil service exams

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली पहली आदिवासी लड़की श्रीधन्या से मुलाकात की. राहुल वायनाड में सुल्तान बाथरी में गेस्ट हाउस में श्रीधन्या और उनके परिवार से मिले और उनके साथ दोपहर का खाना भी खाया.

वायनाड जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परियोजना के तहत श्रीधन्या के परिवार को मदद मिली जिसे वह सिविल सेवा पास कर सकी.

राहुल गांधी ने श्रीधन्य से मुलाकात की और कहा, “वह आत्मविश्वासी हैं और परिस्थितियों का सामना करने वाली महिला हैं. एआईसीसी प्रमुख ने कहा कि यह यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई पहल से श्रीधन्या को परीक्षा को पास करने में मदद की थी.

श्रीधन्या ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410वीं रैंक हासिल की है. इस बार के रिजल्ट में कुल 759 कैंडिडेट को यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य ग्रुप ए और बी की सेवा के लिए चयनित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा मानरेगा की आलोचना करते नजर आते है उसी पर राहुल ने हमला करते हुए कहा कि मनरेगा से श्रीधन्या को सिविल सेवा परीक्षा को पास करने में मदद मिली है.

राहुल गांधी ने कहा, “श्रीधन्या के माता-पिता मनरेगा में काम करते थे, इससे वह सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो सकी और कहा कि मनरेगा ने एक श्रीधन्या बनाया और हजारों श्रीधन्या केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों में मनरेगा की मदद से बनेगीं.

राहुल गांधी ने पहले भी ट्वीट किया था, “श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा में चयनित होने वाली वायनाड की पहली आदिवासी लड़की हैं. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उनके सपने को सच किया है.”


ताज़ा ख़बरें