कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी
आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर के घर और उनके स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज पर छापा मारा है.
आयकर अधिकारियों ने कोलर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरएल जलप्पा के स्वामित्त वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी छापेमारी की है.
परमेश्वर ने कहा कि अगर शैक्षिक संस्थानों में छापेमारी हो रही है तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उन्हें दस्तावेज देखने दें.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, “परमेश्वर और आरएल जलप्पा और अन्य पर की गई छापेमारी राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण हैं. वे केवल कर्नाटक के नेताओं को निशाना बना रहे हैं जैसा कि वह नीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर असफल हो चुके हैं. हम ऐसे किसी चाल से पीछे हटने वाले नहीं हैं.”