राजस्थान: बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल


mayawati accepts amit shah's challenge to debate caa

  Twitter

बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायकों ने अपनी पार्टी को छोड़कर सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने इस निर्णय का पत्र राजस्थान विधानसभा के स्पीकर को सौंपा.

पत्र में बहुजन समाज पार्टी विधायकों ने कहा है कि वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी बताया कि ‘बसपा विधायकों ने उनसे मुलाकात की और विलय के बारे में एक पत्र उन्हें सौंपा.’

बसपा के छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद शामिल हैं.

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक मजबूत और स्थिर हो जाएगी.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, बसपा के सभी छह विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में थे और आज वे कांग्रेस के पाले में आ गए.

प्रदेश की 200 सीटों वाली विधानसभा में अभी कांग्रेस के 100 विधायक हैं और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास एक विधायक है.

सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 का बाहर से समर्थन प्राप्त है जबकि दो सीटें खाली हैं.

राज्य में 2009 में भी अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान, बसपा के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा था और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को स्थिर बनाया था. उस समय सरकार स्पष्ट बहुमत से पांच कम थी.


ताज़ा ख़बरें