लाइव अपडेट : राजस्थान विधानसभा चुनाव


rajasthan assembly election 2018 voting begins on 199 seat

 

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गए हैं. सभी सीटों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से मतदान कराया जा रहा है. वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनावों में मतदाता कुल 2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

शाम पांच बजे के बाद से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संबंधी एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.

इन विधानसभा सीटों पर रहेंगी सबकी नजर

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ झालरापाटन  विधानसभा से लड़ रहीं हैं. वह यहां से साल 2003 के बाद से लगातार जीतती आ रही हैं.

टोंक विधानसभा सीट से राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं. इस मुस्लिम बहुल सीट से बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार और राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान चुनाव लड़ रहे हैं.

दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी.

अपडेट 23. राजस्थान विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 72.12 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

अपडेट 22. निर्वाचन विभाग ने विधानसभा के मतदान के दौरान राजस्थान में पहली बार महिला मतदान केन्द्रों की अनोखी पहल की है. इन मतदान केंद्रों पर सभी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही हैं. इन मतदान केन्द्रों को लेकर वहां तैनात कर्मचारियों, और मतदाताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया दी हैं.  कई मतदान केन्द्रों पर महिलाओं ने महिला कर्मियों की तैनातगी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल अच्छी है और इससे चुनावी प्रक्रिया को नजदीक से समझने का अवसर मिल रहा है. वहीं ज्यादतर महिला कर्मियों ने ईवीएम जैसी भारी मशीनों को उठाने और मतदान के बाद मशीनों सहित अन्य सामग्री को सुगमता के साथ जमा कराने के लिये किसी पुरूष सहयोगी की आवश्यकता जाहिर की है. राज्य में 51,687 मतदान केन्द्रों में से 259 महिला मतदान केन्द्र हैं. जयपुर जिले में 50 महिला मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

अपडेट 21. दोपहर तीन बजे तक 59.15 मतदाताओं ने वोट डाला

अपडेट 20. एबीपी के मुताबिक सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ता और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद कई गाड़ियों में आग लगाने और तोड़फोड़ की खबर है. घटना स्थल पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं. स्थिति नियंत्रण में है.  एएनआई के मुताबिक सीकर के फतेहपुर स्थित सुभाष स्कूल में यह हिंसा हुई है. भीड़ को मतदान केन्द्र से हटा दिया गया है. दोबारा मतदान शुरू हो गया है.

अपडेट 19.  अजमेर के मसूदा के जेतपुरा गांव में मतदाताओं का विरोध जारी है.  बूथ नम्बर 280 पर  रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीण कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. सड़क बिजली पानी जैसी समस्याओं को ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लिखित आश्वासन चाहते हैं.

अपडेट 18. 15 वीं विधानसभा के लिए बांसवाड़ा जिले में 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रहा :  गढ़ी 25.64 बांसवाड़ा 24.45 बागीदौरा 26 और कुशलगढ़ 22.53

अपडेट 17. सुबह 11 बजे तक जैसलमेर जिले में 14.20 फीसदी और पोकरण में 13.86 फीसदी मतदान हुए हैं.

अपडेट 16. बांसवाड़ा जिले के पांच विधानसभा में 10 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रहा : घाटोल विधानसभा 7.14, गढ़ी 7.14, बांसवाड़ा 7.40, बागीदौरा 10, कुशलगढ़ 9.0

अपडेट 15. मतदान के पहले तीन घंटे में लगभग 21 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. 

अपडेट 14.  105 साल की साझा, नई सरकार चुनने के लिए जयपुर जिले के किशनपुरा के एक बूथ तक पहुंची.  परिवार वालों ने कहा, ” इस पोलिंग बूथ में व्हिल चेयर की व्यवस्था नहीं है. हमने उन्हें गोद में उठाकर मतदान केन्द्र तक लेकर आए हैं ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर सकें.”

अपडेट 13.  जालोर जिले के अहोर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 253 और 254 पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाता हंगामा कर रहे हैं.

अपडेट 12. मतदान के पहले दो घंटे में जैसलमेर में 6.52% और पोकरण  में 6.78% मतदान हुए हैं.

अपडेट 11. बीकानेर के बूथ नंबर 172 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद बदला गया है.

अपडेट 10. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के बूथ नंबर 106 पर मतदान किया.

अपडेट 9. जैसलमेर में  बूथ नंबर 41, 188 और 201 पर वीवीपैट मशीनें खराब पाईं गईं हैं. यहां 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं पाया है. लंबी कतारों में मतदाता बूथ पर इंतजार कर रहे हैं.

अपडेट 8. सुबह नौ बजे तक 6.11 फीसदी मतदान हुआ है.

अपडेट 7. जोधपुर जिले की सरदारपुरा विधानसभा के बूथ नंबर 103 पर  80 साल की महिला मतदान करने पहूंची.

अपडेट 6. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि हम मिलजुल कर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे.

अपडेट 5.  राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में वोट डाला.

 

अपडेट 4.  गढ़ी विधानसभा के बूथ संख्या 69 रोहिडा ग्राम पंचायत, रोहिणा में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है.  ईवीएम में खराबी की वजह से देरी हो रही है. प्रशासन इसको लेकर कार्रवाई कर रहा है.  गढ़ी विधानसभा बांसवाड़ा जिले में पड़ता है.

अपडेट 3. राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. राज्य की पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से लगती सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी है. मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल हैं. राज्य में कुल 387 नाके और चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

अपडेट 2. झालरापाटन सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वोट डाला.

अपडेट 1. झालावाड़ सीट पर चुनाव आयोग ने पिंक पोलिंग बूथ बनाया है. इन विधानसभा चुनाव में पहली बार महिला मतदानकर्मी भी मतदान करा रही हैं. इनकी ड्यूटी पिंक पोलिंग बूथ पर लगाई गई है.


ताज़ा ख़बरें