राजस्थान : बीजेपी ने चार मंत्री सहित 11 बागियों को निकाला


Rajasthan: BJP cancelled primary membership of 11 rebels including four ministers2507-2

  twitter.com/VasundharaBJP

बीजेपी ने राजस्थान में 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. निकाले गए सभी नेता विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें चार मौजूदा मंत्री भी शामिल हैं.

पार्टी ने वसुंधरा राजे सरकार के मंत्री सुरेंद्र गोयल (जैतारण), हेम सिंह भडाना (थानागाजी), राजकुमार रिणवा (रतनगढ़) और धन सिंह रावत (बांसवाड़ा) को पार्टी से निकाला है. टिकट नहीं मिलने पर ये सभी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं.

इसके साथ ही पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक अनिता कटारा (सांगवाड़ा) और किशनाराम नाई (श्रीडूंगरगढ) और पूर्व विधायक राधेश्याम गंगानगर व लक्ष्मीनाराण को 22 अगस्त की देर रात पार्टी से बाहर कर दिया.

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के समझाने बुझाने के बाद भी ये नेता चुनावी मैदान से नहीं हटे जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के अनुसार पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण इन नेताओं की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए समाप्त कर दी गई है.

राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है.


ताज़ा ख़बरें