राजस्थान: कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा


rajasthan congress claims for government formation

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला बृहस्पतिवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस पार्टी की तरफ से हमने अपना दावा पेश कर दिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस अध्यक्ष से कल का समय मांगा है. यहां की सारी रपटों का विवरण उन्हें सौंपा जाएगा. उनसे निर्देश लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.’’

हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर किसी का नाम सामने आने संबंधी किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है. हमारे सहयोगी दल भी हमारे साथ हैं. कुछ अन्य विधायकों ने भी अपना समर्थन लिखित में हमें दिया है. इसकी पूरी जानकारी हम राज्यपाल को लिखित में देंगे.’’

वहीं पिछली सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी ने राजभवन से निकलते हुए कहा,‘‘मुख्यमंत्री का नाम पार्टी अध्यक्ष कल शाम तक तय करेंगे.’’

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी के साथ कल दिल्ली में होने वाली बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक और प्रदेश प्रभारी के साथ कौन-कौन शामिल होगा.

राजस्थान में पार्टी के मुख्यालय में दिनभर चली कवायद के बाद कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता रात लगभग पौने आठ बजे राजभवन गए और राज्यपाल कल्याण सिंह के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.च

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और दिल्ली से आए पार्टी के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल तथा अन्य प्रमुख विधायक शामिल थे.

हाल ही में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 199 में से 99 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बहुमत का आंकडा 101 है.


Big News