फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को हिरासत में लेकर छोड़ा गया


ram gopal verma arrested by andhra pradesh police

 

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘लक्ष्मीज़ एनटीआर’ जल्द रिलीज होने वाली है. यह फिल्म आंध्र प्रदेश में रिलीज होगी. अपने एक ट्वीट के जरिए वर्मा ने बताया कि वह बहुत जल्द विजयवाड़ा प्रेस कांफ्रेस करने के लिए आने वाले हैं.

मगर इससे पहले उनके साथ कुछ ऐसा घटित हुआ जिस पर शायद उन्हें खुद भी न विश्वास हो. दरअसल फिल्म का प्रमोशन करने विजयवाड़ा पहुंचे रामगोपाल वर्मा को आंध्र प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और उन्हें राज्य में अंदर दाखिल नहीं होने दिया.

रामगोपाल वर्मा और फ़िल्म के प्रोड्यूसर राकेश रेड्डी को हिरासत में ले लिया गया है. विजयवाड़ा पुलिस के मुताबिक उन्हें कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता की वजह से हिरासत में लिया गया है.

रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मुझे राज्य में दाखिल होने से रोका गया. आंध्र प्रदेश में लोकतंत्र कहां है?”

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर ये भी बताया कि उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव करने से रोका गया और ब्लॉक कर दिया गया.

दरअसल फिल्म ‘लक्ष्मीज एनटीआर’ तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उन घटनाओं का एक चित्रण है जिसमें अगस्त 1995 में एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के अंदर विद्रोह किया था जिसके बाद एनटीआर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

यह फिल्म एक मई को आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


ताज़ा ख़बरें