CAA पर प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे : रामकृष्ण मिशन


ramakrishna mission belur math says we will not comment on prime ministers speech

 

रामकृष्ण मठ एवं मिशन ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए)  पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से  दूरी बना ली  है और कहा कि वह एकदम गैर राजनीतिक निकाय है जो ‘क्षणिक’ आह्वानों पर जवाब नहीं देता.

प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ से अपने संबोधन में कहा था कि नया कानून किसी की नागरिकता नहीं लेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि युवाओं के एक वर्ग को संशोधित नागरिकता कानून के बारे में गुमराह किया गया है.

रामकृष्ण मठ एवं मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानंद ने कहा, ” यह संगठन सीएए पर प्रधानमंत्री के भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा. हम बिल्कुल गैर राजनीतिक संगठन है. हम सनातन आह्वानों का जवाब देने के लिए अपना घर छोड़कर यहां आए हैं. हम क्षणिक आह्वानों का जवाब नहीं देते.”

उन्होंने कहा कि मिशन समावेशिता में विश्वास करता है.

उन्होंने कहा, ” हम समावेशी संगठन हैं जिसमें हिंदू, इस्लाम और ईसाई समुदायों के संत हैं. हम एक ही माता पिता की संतान की भांति रहते हैं.”

स्वामी सुविरानंद ने कहा, ” हमारे लिए नरेंद्र मोदी भारत के नेता हैं और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की नेता हैं.”


ताज़ा ख़बरें