‘गॉडमैन टू टायकून’ पुस्तक पर रोक मामले में रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस


Supreme Court notice to Ramdev in book on book 'Godman to Tycon'3774-2

  twitter.com/yogrishiramdev

सुप्रीम कोर्ट ने ‘गॉडमैन टू टाइकून : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बाबा रामदेव’ की बिक्री पर लगी रोक के मामले में योग गुरू रामदेव को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने रामदेव से इस मामले में उनकी राय पूछी थी.

रामदेव ने  ‘गॉडमैन टू टाइकून : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बाबा रामदेव’ किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में आवेदन दिया था.

रामदेव ने दावा किया था कि किताब में मानहानिकारक सामग्री है जिसके बाद हाई कोर्ट ने 29 सितंबर को किताब की बिक्री और प्रकाशन पर रोक लगा दी गई थी.

मामले पर आगे की सुनवाई अगले वर्ष फरवरी के पहले हफ्ते में होगी.

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि वह इस मामले में नोटिस जारी करेंगे. उच्च न्यायालय के फैसले को प्रकाशक जगरनट बुक्स ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी.


ताज़ा ख़बरें