भारत-पाक युद्ध के हीरो रहे वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का निधन


Rasulan Bibi, wife of Veer Abdul Hamid, who was the hero of 1965 Indo-Pak war, died

 

भारत- पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का दोपहर निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. हमीद गाजीपुर के निवासी थे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रसूलन बीबी बीमार चल रही थीं. उन्होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली . उनको तीन अगस्त को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

रसूलन बीबी के पति वीर अब्दुल हमीद भारत-पाक युद्ध में तीन पाकिस्तानी टैंक तोड़कर 10 सितंबर 1965 को युद्ध क्षेत्र में शहीद हुए थे.

रसूलन बीबी के परिवार में चार पुत्र, एक पुत्री, नाती और पोते हैं.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परमवीर चक्र विजेता (मरणोपरान्त) वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के टैंक को नष्ट करने वाले गाजीपुर जनपद के जाबांज अब्दुल हमीद को मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च शौर्य सैन्य अलंकरण ‘परमवीर चक्र’ प्रदान किया गया था.

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रसूलन बीबी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रसूलन बीबी वीर नारी थीं. उनके पति शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त देश के सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया था.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि शहीद अब्दुल हमीद जनपद गाजीपुर के निवासी थे.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.


ताज़ा ख़बरें