उद्योगपति रतन टाटा ने मोहन भागवत से की मुलाकात


ratan tata met mohan bhagvat

 

उद्योगपति रतन टाटा ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में हुई यह मुलाकात लगभग दो घंटे चली.

इससे पहले पिछले साल अगस्त में संघ नेता नाना पाल्कर की जन्म शताब्दी के मौके पर रतन टाटा और मोहन भागवत ने एक ही मंच साझा किया था.

तब रतन टाटा की तारीफ करते हुए भागवत ने कहा था, “ मैंने जब भी रतन टाटा से बोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि बोलने में उन्हें झिझक होती है. जो काम करते हैं उन्हें बोलने में झिझक होती है क्योंकि उनका काम ही बोलता है.”

रतन टाटा और मोहन भागवत की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. इस समय अलग-अलग उद्योगपति विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं का समर्थन कर रहे हैं.

अभी हाल ही में दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो जारी किया था.

इस वीडियो में रिलायंस इंड्रस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी मिलिंद देवड़ा की तारीफ कर रहे थे. अंबानी ने कहा कि मिलिंद ही दक्षिणी मुंबई के लिए सबसे उपयुक्त हैं.


ताज़ा ख़बरें