आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की, जीडीपी वृद्धि का अनुमान घटाया


npa ratio of banks may increase to ten percent in september says reserve bank

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस प्रकार रेपो रेट 5.40 प्रतिशत से 5.15 प्रतिशत पर आ गया है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है.

अपनी चौथी द्वैमासिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने 2019 में पांचवी बार रेपो रेट में कटौती की है. आरबीआई की तरफ से यह घोषणा छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने तीन दिन के बैठक के बाद की.

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती की घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था 2008-09 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.

इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दिया था कि मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश बनी हुई है वहीं राजकोषीय संभावना सीमित है.

पिछले छह सालों में सबसे खराब आर्थिक वृद्धि दर से जूझ रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार अनेक कदम उठा चुकी है. कॉरपोरेट कर में कटौती और फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों पर लगने वाले अतिरिक्त सरचार्ज को हटाना इन कदमों में प्रमुख हैं.


Big News