उत्तर प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या बढ़कर करीब 34 लाख हुई


India's February unemployment rate highest in last four months

 

उत्तर प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में यह संख्या 33,93,530 है. साल 2018 में यह संख्या करीब 21 लाख 39 हजार थी. राज्य सरकार ने यह जानकारी विधानसभा में पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में दी.

उत्तर प्रदेश के एक विधायक डॉ, आरके वर्मा ने प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया था कि प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है? उन्होंने यह भी पूछा कि बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार के पास कोई प्रभावी योजना है?

इस प्रश्न के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 7 फरवरी 2020 तक पंजीकृत बेरोजगारों की कुल संख्या 33,93,530 है.

दूसरे सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवायोजन कार्यालयों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बारे में अवगत कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है.

पिछले साल एनएसएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सर्वाधिक है.

वहीं राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2017 के मुकाबले 2018 में अधिक बेरोजगारों ने आत्महत्या की. यह संख्या किसानों की आत्महत्या से भी अधिक रही. 2018 में 9.6 प्रतिशत बेरोजगारों और 7.7 प्रतिशत किसानों ने आत्महत्या की.


Big News