महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथों में है: शिवसेना


thackrey sarcasm over fadanvis never said that I would return

 

शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट कंट्रोल अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ में है. पार्टी ऐसा तब बोल रही है जब उसे 2014 के मुकाबले इस बार विधानसभा में कम सीटें मिली हैं.

राज्य में 1995 से लेकर 1999 तक पहली शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे अक्सर ‘रिमोट कंट्रोल’ शब्द का प्रयोग करते थे.

शिवसेना अन्य मांगों के साथ-साथ चाहती है कि बीजेपी उसे लिखित में ‘सत्ता में बराबरी’का हक देने का आश्वासन दे और मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल बराबर समय के लिए उसके साथ बांटे.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने स्तंभ ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने कहा है, ”शिवसेना ने इस बार कम सीटें जीती हैं. 2014 की 63 के मुकाबले 56 सीटें जीती हैं, लेकिन उसके पास सत्ता की चाबी है.”


Big News