जॉनसन एंड जॉनसन को पाउडर में कैंसर कारक केमिकल की जानकारी थी : रिपोर्ट


report says johnson and johnson knew of asbestos in Baby Powder

 

रॉयटर ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को उसके टैल्कम पाउडर में कैंसर कारक एस्बेस्टस होने की जानकारी थी. एस्बेस्टस एक ऐसा केमिकल होता है जिससे व्यक्ति को कैंसर हो सकता है.

जॉनसन कंपनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स के आधार पर रॉयटर ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें उसने दावा किया है कि बीते कई साल से कंपनी अपने पाउडर में एस्बेस्टस का इस्तेमाल कर रही है, जिससे कैंसर होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के एग्जेक्यूटिव, मैनेजर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और वकील को भी इसकी जानकारी थी.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के डॉक्यूमेंट्स का अध्ययन करने के बाद यह सामने आया है कि साल 1971 से 2000 तक जॉनसन के रॉ और बेबी पाउडर में कई बार एस्बेस्टस होने के प्रमाण मिले. लेकिन टेस्टिंग के बाद कंपनी ने पाउडर में से एस्बेस्टस कम करने की जगह अमेरिकी रेगुलेटर्स पर दबाव बनाए.

जॉनसन एंड जॉनसन पर रॉयटर की यह रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के शेयर पिछले 16 साल के अपने सबसे निचले स्तर पर चले गए.

रॉयटर की रिपोर्ट पर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का पक्ष रखते हुए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि, “रिपोर्ट एकतरफा और गलत है. कंपनी का बेबी पाउडर पूरी तरह सुरक्षित है. यह एस्बेस्टस फ्री है. कंपनी और कई इंडिपेंडेंट लैब्स और शैक्षणिक संस्थानों की ओर से कराए गए हजारों टेस्ट में यह बात सामने आई है.”


ताज़ा ख़बरें