रिपोर्टर डायरी: माडी के बहाने मोदी को साधने की जुगत में कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर माडी शर्मा का नाम लेने के बाद कांग्रेस दफ्तर में इसकी चर्चा होती रही. माडी शर्मा कौन है? यह सवाल हवा में उछालकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. अब कांग्रेस सोशल मीडिया पर माडी शर्मा को लेकर सवाल उठा रही है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि ‘चौकीदार चोर है’ के बाद माडी कौन है! मोदी के साथ चस्पा कर दिया जाएगा. आगामी शीतकालीन सत्र में भी कांग्रेस जहां देश के सामने बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, खाद्यान्न की किल्लत जैसे मुद्दों पर बवाल मचाने जा रही है. वहीं पार्टी ‘मोदी माडी कौन है जवाब दो’ को भी सोशल मीडिया पर भी हावी रखने की रणनीति पर आगे बढ़ चुकी है.
बीजेपी के सामने मोदी, माडी कौन है, को काउंटर करने के लिए फिलहाल कुछ नही है, जिसका लाभ कांग्रेस को मोदी के खिलाफ कैम्पेन चलाने में मददगार साबित होगा ऐसा पार्टी के लोगों का मानना है. विदेशी सांसदों को बुलाकर देश के सांसदों और संसद का अपमान को जनता के बीच मुद्दा बनाया जा सकता है. इसके साथ ही माडी शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता आक्रामक रुख अख्तियार कर सकते हैं.
माडी शर्मा के बहाने ही सही कांग्रेस को मोदी पर सोशल मीडिया के सहारे चुटकी लेने का एक और बहाना मिल गया है. वहीं खबर यह भी है कि तैर रही है कि ब्रिटेन में ट्रिपल एल नाम की माडी शर्मा की कंपनी इन दिनों घाटे में चल रही है जिसको लाभ देने के लिए मोदी के कुछ शुभचिंतकों ने उन्हें ईयू सांसदों का जम्मू कश्मीर का टूर पैकेज दिला दिया है.
देखना यह है कि ‘मोदी बताओ, माडी कौन है?’ का जुमला कब तक चलता है और बीजेपी इसकी तोड़ में क्या लाती है, सोशल मीडिया पर इसका इंतजार सबको रहेगा.