रिपोर्टर डायरी: ‘भारत बचाओ’ रैली को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह


reporter diary from bilal sabjwari

 

दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘भारत बचाओ’ रैली को लेकर कांग्रेस दफ्तर 24 अकबर रोड पर खूब चहल-पहल हो रही है. आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसानों और कृषि के साथ नागरिकता संशोधन विधेयक रैली के प्रमुख मुद्दे हैं.

पार्टी दफ्तर पर देश के कोने-कोने से कांग्रसी कार्यकर्ता कड़क कुर्ता-पजामा और रंग बिरंगी जैकेट के साथ ठंड से बचने के लिए मफलर बांधे हुए हैं. सब के चेहरे पर रैली में जाने का उत्साह है. सभी कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के इंचार्ज को शक्ल दिखा कर खुश हैं. कोई कह रहा है कि 100 लोग मेरे साथ आए हैं. तो किसी किसी के जिम्मे पांच सौ लोगों को लाने की जिम्मेदरी है.

कुछ लोग कह रहे हैं कि वो 10 बुलेरो लेकर सीधे रामलीला ग्राउंड पहुचेंगे. कुछ लोगों में इस बात को लेकर भी डर है कि अगर कल बारिश हो गई तो फिर मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, कार्यकर्ताओं में उत्साह की कोई कमी नहीं है. दफ्तर में पैर रखने की जगह नहीं है और हर कोई रैली के पास लेने के लिए लालायित है.

रैली के पास को लेकर हर व्यक्ति पूछता फिर रहा है कि सर ये कहां मिल रहे हैं. कुछ लोगों को पास जल्दी हाथ लग गए हैं. कुछ को दो पास, किसी को पांच पास तो किसी को 100 पास तक मिले हैं. सभी रामलीला मैदान जाने के लिए इछुक हैं. वहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का लगा 30-30 फिट का कटआउट लोगों को आकर्षित कर रहा है.

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुख्य रूप से रैली को संबोधित करेंगे. रैली स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोनिया और राहुल गांधी का भाषण करीब 2 बजे होना बताया जा रहा है. पार्टी दफ्तर पर गाड़ियों की भरमार है और दफ्तर के बाहर भी खूब रौनक देखने को मिल रही है. लोगों के हाथों में झंडे बैनर लिए इधर से उधर टहल भी रहे हैं.

हालांकि, रैली को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सारा दारोमदार मौसम पर है. मौसम अगर ठीक रहा तो संख्या हजारों तक पहुंच सकती है.


ताज़ा ख़बरें