‘सेक्रेड गेम्स’ में राजनीतिक संवादों पर विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा, हम जिम्मेदार फिल्म निर्माता हैं


responsible filmmakers vikramaditya motwane political commentary sacred games 2

 

‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज के सह निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने सीरीज में राजनीतिक संवादों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि यह एक बेहद जिम्मेदारी भरा काम है. उन्होंने कहा है कि इन संवादों का मकसद किसी को भड़काना या चोट पहुंचाना नहीं है.

पिछले साल जब शो का पहला सीजन रिलीज हुआ था तब कुछ वर्ग के लोगों ने राजनीति और राजनेताओं के संबंध में कही गई बातों या संवादों में अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी.

एक रिपोर्टर ने बातचीत के दौरान मोटवनी से पूछा कि “क्या सेक्रेड गेम्स 2 की टीम राजनीतिक संवाद को लेकर सतर्क थी” तो मोटवनी ने जवाब दिया कि हमारा मकसद किसी को भड़कना नहीं है.

उन्होंने कहा, “हम किसी को भी बेवजह उकसाना नहीं चाहते, हम एक जिम्मेदार निर्माता है. अगर हम कोई भी राजनीतिक बयान दे रहे हो तो इसका एक खास दृष्टिकोण है.”

‘सेक्रेड गेम्स 2’ के निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. इस बार सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरादार में होगें.

मोटवानी ने ये भी कहा कि अगर निर्माताओं को कोई बयान देना है तो उसके लिए उन्हें पहले सच्ची छवी बनानी होगी.

मोटवानी कहते हैं कि “अगर आप कोई बयान केवल लोगों को भड़काने के लिए देते हैं तो दर्शक उसे समझते हैं. साथ ही अगर आप सच कह रहे हैं तो वो भी लोग समझते हैं. दर्शक काफी समझदार हैं और वो इस अंतर को समझते हैं.”

पहले सीजीन की अपार सफलता के बाद दूसरे सीजन में प्रशंसकों को सैफ ‘सरताज सिंह’ की भूमिका में दिखेंगे जो मुंबई को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं सिद्दीकी ‘गणेश गायतोन्डे’ का किरदान निभा रहे हैं जो शहर पर एक बार फिर राज करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. सीरीज विक्रम चड्ढा के इसी नाम के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है.

पहले सीजन के ही तरह दूसरे पार्ट में भी अनुराग कश्यप ने सिद्दकी के सीन सूट किए हैं, जबकि सैफ के सीन्स की सूटिंग के लिए इस बार विशेषतौर पर मसान से पहचान बनाने वाले निर्देशक नीरज घायवान को बुलाया गया है.

सेक्रेड गेम्स 2 के निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी हैं वहीं मुख्य लेखक वरुण ग्रोवर हैं. सीरिज 15 अगस्त को रिलीज होगी.


ताज़ा ख़बरें