जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों में सिलसिलेवार ढंग से ढील दी जाएगी: मुख्य सचिव
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रमण्यम ने एक संवाददाता सम्मेलन बताया कि घाटी में 16 अगस्त से सरकारी दफ्तरों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ जबकि स्कूल अगले सप्ताह खुलेंगे.
उन्होंने कहा,”हम घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पहले ही पाबंदियों में ढील दे चुके हैं. पाबंदियों में आगे और ढील घाटी की स्थितियों पर निर्भर करेगी.”
सुब्रमण्यम ने में यह भी दावा किया कि 5 अगस्त से अब तक कोई किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के राष्ट्रपति के आदेश से विशेष राज्य के दर्जे अनुच्छेद 370 को बेअसर कर दिया गया था. इसके लाथ ही संसद में जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास कर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया. प्रदेश में इसके साथ ही तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई थीं.
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि राज्य के 12 जिलों में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है जबकि सिर्फ पांच जिलें में ही सीमित पाबंदियां हैं.
हालांकि घाटी में दूरसंचार सुविधाओं की बहाली को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
मुख्य सचिव ने इस संबंध में कहा,”टेलीफोन सेवाएं भी बहाल की जानी है. लेकिन यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.”