हेट क्राइम की बढ़ती घटनाओं का विकास पर होगा गंभीर असर: गोदरेज


rising hate crime, intolerance will effect economic growth of india: adi godrej

  ट्विटर

मशहूर उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा है कि देश में बढ़ती असहिष्णुता, घृणा अपराध और नैतिक पहरेदारी के चलते आर्थिक विकास को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.

हालांकि आदि गोदरेज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके नए भारत के विजन और अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के विचार की प्रशंसा भी की. लेकिन उनका इशारा देश के सामाजिक हालात की ओर ज्यादा रहा.

आदि ने कहा कि देश में सब कुछ अच्छा नहीं है. सामाजिक मोर्चे पर मौजूद चिंताओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने चेताया कि इसका असर विकास पर भी पड़ेगा.

गोदरेज ने सेंट जेवियर कॉलेज की 150 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए चेतावनी दी, “सब कुछ ठीक-ठाक है ऐसा नहीं है. हमें बड़े पैमाने पर बढ़ती साधनहीन बनाने की प्रवृति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जो आगे चलकर हमारी विकास गति को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है तथा हमें अपनी क्षमताओं का पूरा दोहन करने से रोक सकती है.”

देश के इस प्रमुख उद्योगपति ने इस बात को लेकर भी आगाह किया कि सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए देश में “बढ़ती असहिष्णुता, सामाजिक अस्थिरता, घृणा-अपराध, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, नैतिक पहरेदारी, जाति और धर्म आधारित हिंसा और कई अन्य तरह की असहिष्णुता दूर नहीं किया गया तो आर्थिक विकास प्रभावित होगा.”

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी 6.1 फीसदी के चार दशक के उच्चतम स्तर पर है और इस समस्या का जल्द से जल्द निदान ढूंढा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर जल संकट, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और चिकित्सा सुविधाओं का पंगु होना, देश में स्वास्थ्य देखभाल का खर्च समकालीन उभरते देशों की तुलना में बहुत कम रहना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनसे युद्ध स्तर पर निपटा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को बुनियादी स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा किए बिना देश अपनी वास्तविक विकास क्षमता हासिल नहीं कर सकता है.

गोदरेज की यह टिप्पणी मुंबई उपनगर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म या गाय की सुरक्षा के नाम पर पीट पीटकर मार डालने वाली घटनाओं के संदर्भ में देखी जा रही है. मुंबई उपनगरीय इलाके में हाल ही में एक मुस्लिम कैब ड्राइवर पर उसकी आस्था के नाम पर हमला किया गया.

गोदरेज ने हालांकि, एक नए भारत के निर्माण की एक नई दृष्टि की शुरुआत करने के लिए प्रधान मंत्री को बधाई दी, उन्होंने कहा ‘‘हम एक ऐसे भारत की उम्मीद करते हैं जहां भय और संदेह का माहौल नहीं हो और राजनीतिक नेतृत्व पर जवाबदेह होने का भरोसा कर सकें.”


ताज़ा ख़बरें