राजद ने बिहार बंद के दौरान उपद्रव में शामिल कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया


RJD expels three activists involved in the uprising during Bihar bandh

 

बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भागलपुर जिले के अपने तीन कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. ये कार्यकर्ता नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के दौरान उपद्रव में लिप्त पाए गए थे.

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरुपतिनाथ यादव, मिराज चंद और शहजादा के निष्कासन आदेश शनिवार को जारी किए गए.

उन्होंने कहा, ‘तिरुपतिनाथ यादव भागलपुर में जिला इकाई के अध्यक्ष और चंद युवा इकाई के प्रमुख थे. शहजादा राजद के एक सक्रिय सदस्य थे. यह कार्रवाई बंद के दौरान एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ में उनकी संलिप्तता के मद्देनजर की गई है. पार्टी के सख्त निर्देश थे कि बंद के दौरान कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए.’

गगन ने कहा, ‘पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि ऑटो रिक्शा चालक को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.’

कांग्रेस और पांच सदस्यीय महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने बंद का समर्थन किया था.

बंद के दौरान व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और यातायात बाधित हुआ था.

राज्य की राजधानी में एक पत्रकार और एक कैमरामैन के साथ बंद समर्थकों ने बदसलूकी की जबकि एक अन्य समाचार चैनल के वाहन को उग्र आंदोलनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.


ताज़ा ख़बरें