हार के बाद राजद विधायक ने की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग


rjd leader maheshwar prasad yadav demands resignation of tejashwi yadav after defeat

 

बिहार में राजद की करारी हार के बाद नेताओं के बीच आपसी कलह जारी है. राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने मांग की कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दें.

गायघाट से राजद विधायक महेश्वर यादव ने 28 मई को तेजस्वी द्वारा बुलाई बैठक में नहीं शामिल होने का एलान करते हुए मांग की कि लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दें.

यादव ने कहा कि किसी वरिष्ठ पार्टी नेता को इस पद पर बैठाया जाए क्योंकि तेजस्वी बिहार में फेल हो चुके हैं. महेश्वर ने यह भी आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राजद को प्राइवेट कंपनी बनाकर पार्टी को बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने दावा किया कि राजद के कई अन्य विधायक तेजस्वी से नाराज हैं और ये नाराज नेता उनके संपर्क में हैं.

इसके साथ ही महेश्वर प्रसाद ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो राजद विधायक दल टूट जाएगा.


ताज़ा ख़बरें