रोहित शर्मा वनडे में 8000 रन पूरे करने वाले नौवें भारतीय


india sets target of two sixty nine runs for west indies

 

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के नौवें और दुनिया के 31वें बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सीरीज का आखिरी मैच है.पांचवें वनडे में 46 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने सौरभ गांगुली की बराबरी कर ली.सौरव गांगुली ने भी 200 पारियों में 8000 वनडे रन पूरे किए थे.

रोहित ने 200वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ. विराट कोहली 175 और एबी डिविलियर्स 182 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे.

रोहित से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किये उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं.

सीरीज जीतने के इरादे से उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी कमजोर रही. शिखर धवन 12 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. रोहित 56 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.


ताज़ा ख़बरें