अब रोहित शेट्टी ने कही वीरू देवगन के बारे में ये बड़ी बात


Rohit shetty pay tributes to Veeru Devgan

 

बॉलीवुड के मशूहर एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन का हाल में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर मिलते ही सभी कलाकार अजय देवगन से मिलने पहुंचे थे. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.

रोहित ने लिखा है  ”बच्चों को हीरो बनाने में एक अच्छे पिता की बड़ी भूमिका होती है. 16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू किया था, अब 45 साल की उम्र में भी कर रहा हूं और मैं जानता हूं कि स्वर्ग में एक शख़्स मेरी उपलब्धियों पर नाज़ करता होगा, मेरे गुरु और मेरे पिता- वीरू देवगन. उन्होंने मुझे दो महत्वपूर्ण बातें सिखाईं- पहला, अपने काम के प्रति ईमानदार रहो और काम आपके प्रति ईमानदार रहेगा. दूसरा, कोई भी स्टंट करने से पहले सबसे ज़रूरी चीज़ है- सुरक्षा.”

इस पोस्ट के साथ रोहित ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वे  बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे है.

अजय और रोहित काफी अच्छे दोस्त मानें जाते है. ‘हिम्मतवाला’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘फूल और कांटे’, ‘दिल वाले’ और ‘लाल बादशाह’ जैसी फिल्मों के लिए एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन थे. वीरु देवगन की निधन की खबरें सुन कर पूरा बॉलीवुड ग़मगीन था.


ताज़ा ख़बरें