रोहित शेखर हत्याकांड: पत्नी अपूर्वा दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजी गईं


Rohit Shekhar murder case: his wife gets jailed

 

दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को उनकी कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने दो दिनों के लिए अपूर्वा शुक्ला को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी. इससे पहले पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला को तीन दिनों की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया था.

अदालत ने निर्देश दिया कि आरोपी की नियमों के अनुसार मेडिकल जांच करायी जाएगी. पूछताछ के दौरान आरोपी के वकील को मौजूद रहने की अनुमति भी दी गयी है.

पुलिस ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में और सुराग चाहते हैं. पुलिस ने किसी अन्य संदिग्ध के होने की संभावना से इनकार किया.

अपूर्वा शुक्ला के वकील ने हिरासत में दिए जाने के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों अपनी शादी से खुश नहीं थे और उनमें लगातार झगड़े होते रहते थे.

रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में अपूर्वा से बीते रविवार से पूछताछ की जा रही थी. पुलिस का दावा है कि वह लगातार अपने बयान बदल रहीं थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ.

रोहित की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे.

उन्होंने पहले कहा था कि दंपत्ति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे.

रोहित शेखर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे थे.

रोहित 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्होंने हाल ही में संकेत दिया था कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

रोहित के पिता नारायण दत्त तिवारी की 93 साल की उम्र में 18 अक्टूबर, 2018 को मृत्यु हो गई थी.


ताज़ा ख़बरें