सचिन तेंदुलकर के कोच रहे रमाकांत अचरेकर का निधन
सचिन तेंदुलकर के कोच रहे रमाकांत अचरेकर का निधन हो गया है. वे 87 साल के थे. उन्होंने मुंबई के दादर स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. पीटीआई ने अचरेकर के संबंधियों के हवाले से उनकी मौत की पुष्टि की. रमाकांत अचरेकर सचिन के शुरुआती दिनों के कोच थे.
सचिन के बेहतरीन करियर के पीछे रमाकांत अचरेकर के प्रयासों को नकारा नहीं जा सकता. रमाकांत अचरेकर सचिन के अलावा विनोद कांबली और प्रवीण आमरे को भी कोचिंग दी थी.
बताया जाता है कि सचिन को अचरेकर से सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर ने मिलवाया था. इसके बाद अचरेकर ने सचिन की क्रिकेट प्रतिभा को पहचान लिया और उनके बीच गुरु शिष्य का रिश्ता बन गया.
इसी रिश्ते के परिणाम स्वरूप विश्व क्रिकेट को सचिन के रूप में एक महान बल्लेबाज मिला. कहते हैं कि अचरेकर अच्छे प्रदर्शन के बाद सचिन को वड़ा-पाव दिया करते थे.
बीते साल एक कार्यक्रम में सचिन ने कहा था कि वे कभी उनकी प्रशंसा नहीं करते थे, लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद उनको पता होता था कि आज उन्हें खाने में कुछ अच्छा मिलने वाला है. उन्होंने इसी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुझे अच्छा खिलाड़ी बनाने में अचरेकर जी का बहुत बड़ा हाथ है.
रमाकांत अचरेकर को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा गया. उनको भारत का चौथा सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म श्री दिया गया. इसके अलावा उन्हें 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी नवाजा गया. यह पुरस्कार अच्छी कोचिंग के लिए प्रदान किया जाता है.