सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और राधिका आप्टे एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट


sacred games  lust-stories and radhika apte nominate in the international emmy awards 2019

 

इंटरनेशल एमी अवॉर्ड्स में नेट फिलिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज को नॉमिनेशन मिला है. अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दो सीरीज एमी इंटनेशल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. लस्ट स्टोरीज बेस्ट मिनी सीरीज के लिए नॉमिनेट हुई है. सेक्रेड गेम्स बेस्ट ड्रामा के लिए नॉमिनेट हुई है और वहीं राधिका आप्टे बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई हैं. एमी अवॉर्ड का समारोह 25 नंबवर को न्यूयॉर्क में होगा.

सेक्रेड गेम्स 2 को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. अनुराग द्वारा सेक्रेड गेम्स के कुछ दृश्यों को निर्देशित किया गया था. ये सीरीज विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. जिसकी कहानी सरताज सिंह, मुंबई पुलिस के सिपाही और गणेश गायतोंडे, एक आपराधिक व्यक्तित्व के चारों ओर घूमती है.

वहीं बात लस्ट स्टोरीज की करें तो जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर और अनुराग कश्यप ने इसका निर्देशन किया था. इस सीरीज में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और राधिका आप्टे महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए थे.


ताज़ा ख़बरें