साध्वी प्रज्ञा बीजेपी में शामिल, भोपाल से लड़ेंगी चुनाव


sadhvi pragya joins bjp likely to contest from bhopal

 

मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं और उन्हें भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा से भोपाल में मुलाकात करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने यह फैसला लिया.

साध्वी ने कहा,”मैं औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गई हूं. मैं चुनाव लडूंगी भी और जीतूंगी भी.”

प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोटों की आरोपी हैं. ब्लास्ट मामले में गिरफ्तारी होने के बाद वे सुर्खियों में आई थीं. वह दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी के लिए एक मजबूत विकल्प हैं. हालांकि उन्हें एनआईए कोर्ट से इस मामले में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.

भोपाल में 18 लाख वोटरों में 25 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं और बीजेपी दिग्विजय को हिंदू विरोधी नेता मानती हैं. साध्वी प्रज्ञा पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें दिग्विजय सिंह जैसे हिंदू विरोधी नेता को चुनौती देने में खुशी होगी.


ताज़ा ख़बरें